हमारे आपके आस पास की बाते जो कभी गुदगुदाती तो कभी रूलाती हैं और कभी दिल करता है दे दनादन...

Tuesday, April 28, 2020

कराेना ..... हफते में दो रविवार होना चाहिये


करोना को लेकर कुछ सकारात्मक पोस्ट भी पढ़ने को मिल रही हैं ,मोर,हाथी,शेर का सड़कों पर आना,साफ बादलों में टिमटिमाते तारे दिखना,नदीयों का साफ होना, चिड़ियों का आंगन में घुमना, हम आपका परिवार के साथ ज्यादा समय देना,घर के कामों में हाथ बंटाना,रसोई में नये नये प्रयोग,आफिस का तनाव से राहत ....कुल मिलाकर आडम्बरो यह से किनारा, हर हाल में जीने से समझोता . दरअसल हम फिर प्रकृति के करीब ही आ गये, जानवरों ने हम पर विश्वास कर लिया,घर की चारदिवारी और छत भी धड़कने लगी, जीवन के सवाल पर अर्थ लाभ की सोच चरमरा गई हैं, वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर करोना वायरस का स्वतंत्र जीवन दो सप्ताह का ही है जिस पर हम आप विजय हासिल करेंगे ही,पर क्या बेहतर नहीं की प्रकृति ने जिस तरह हमें पेड़,पौधे,हवा,पानी ,जीव जंतु से पुनः एक बार साथ जोड़ने का काम किया हैं ,जिससे वातावरण में स्वच्छता और ताजगी आई है,जो परजीवी जीवाणु ,रोगणु और विषाणुओं करीब फटकने नहीं देती , इसे क्यों ना बनाया रखा जाए,जब ज्ञान विज्ञान, अनुसंधान, भगवान से बेहतर काम हमारे लाक डाउन से ही हो सकता हैं तो क्यों ना हम इको सन्तुलन को बनाए रखते हुए यह प्रण लें कि हमेशा लिऐ हफ्ते एक नहीं दो रविवार मनाएंगे, परिवार के साथ घर की चारदीवारी में ही रहेंगे ,ना वायु प्रदूषण ना ध्वनि प्रदूषण ,ना जल प्रदूषण.वो ही जानवर नदिया तारे अपनी आने वाली पी‍ढीयो को दिखा सके ....

No comments: